खेड़ी जालब: धोखाधड़ी के एक मामले में उद्घोषित अपराधी को पुलिस ने जींद से किया गिरफ्तार, भेजा जेल
सदर थाना हांसी पुलिस ने एक उद्धघोषित अपराधी को जींद से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सोनू पुत्र रामचन्द्र निवासी जजवन्ती जिला जींद का रहने वाला है जिसको अदालत ने थाना सदर हांसी में धोखाधड़ी के मामले में उद्घोषित अपराधी करार दिया था। पुलिस ने आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।