बैरिया: उतरी पटजीरवा पंचायत के वार्ड 6 में आग से तीन घर जलकर राख, 20 बकरियां झुलसी, ग्रामीणों में आक्रोश
बैरिया अंचल क्षेत्र के उतरी पटजीरवा पंचायत के वार्ड संख्या 6 में रविवार के देर रात करीब 10 बजे अचानक लगी भीषण आग से भारी तबाही मच गई। इस अगलगी की घटना में तीन लोगों के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए, जबकि करीब 20 बकरियां झुलस गईं। बताया जाता है कि आग की शुरुआत मंगल पासवान के घर से हुई, जो तेज हवा के कारण देखते ही देखते आगबहादुर पासवान और केदार पासवान के घरों।