शाहजहांपुर, 26 जनवरी 2026: जनपद की तहसील कलान क्षेत्र में गांव ख़मरिया मे छुट्टा गोवंशों से फसलों को हो रहे भारी नुकसान के विरोध में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज पांचवें दिन भी जारी रहा। 25 जनवरी से यह धरना भूख हड़ताल में बदल गया है, जिसमें सोमवार को11 अनशनकारी अपनी मांगें पूरी होने तक धरना स्थल से हटने को तैयार नहीं हैं