अतरौली: बरला पुलिस ने गांव अरनी से वांछित अभियुक्त इकरार को किया गिरफ्तार
बरला पुलिस ने वांछित अभियुक्त इकरार को किया गिरफ्तार आज दिनांक 20 नवंबर 2025 समय करीब 5 बजे थाना प्रभारी बरला सुशील कुमार ने बताया कि एक वांछित अभियुक्त इकरार पुत्र जब्बार को गिरफ्तार किया है। इकरार बरला थाना क्षेत्र के अरनी गांव का निवासी है और उसे थाना क्षेत्र बरला से ही पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, इकरार पर मु0अ0सं0 239/2025 धारा 108/60 बीएनएस (भारतीय न्य