पेंड्रा के मझगवां गांव के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारी, जिससे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कार चालक भी घायल हुआ और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।