मेरठ: लिसाड़ी में अवैध मिनी कमेले पर एसपी सिटी की बड़ी कार्रवाई, एक दर्जन कटे पशु बरामद, आधा दर्जन गिरफ्तार
Meerut, Meerut | Nov 16, 2025 मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित पिल्लोखड़ी पुल के पास रविवार सुबह पुलिस ने अवैध मिनी कमेले पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को लंबे समय से इलाके में अवैध कटान की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर गुप्त रूप से विशेष टीम का गठन किया। इस कार्रवाई की भनक लिसाड़ी गेट पुलिस को भी पहले से नहीं दी गई थी।