चंदौली: खाकी ने सिर्फ कानून नहीं, रिश्तों को भी संभाला, कोतवाली चंदौली पर मिशन शक्ति के प्रयास से बिछड़ी संपत्ति फिर हुई एक
एसपी चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत पारिवारिक विवादों को सुलझाने और टूटते रिश्ते को बचाने के लगातार कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली चंदौली व मिशन शक्ति केंद्र ने सोमवार दोपहर एक और बिछड़े दंपत्ति को फिर से मिलाकर परिवार में खुशियां लौटा दी। विवाद को समाप्त कराते हुए दंपत्ति को परिजनों संग घर भेजा गया।