शनिवार दोपहर 1:00 धूलकोट मार्ग पर बस ने एक ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर से गिरने पर एक व्यक्ति बस की चपेट में आ गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लंका निवासी मृतक गिरधारी पिता माथुर बोरी में छग़डा रेस के लिए गए थे वहां से लौटे समय यह हादसा हुआ।