सिधौली: सावन के दूसरे सोमवार पर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भीड़, नैमिष से जल लाकर किया जलाभिषेक, विधायक को भी कहा गया धन्यवाद
सीतापुर के सिधौली स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। कांवड़िए रविवार शाम नैमिषारण्य से जल लेकर पहुंचे। उन्होंने 'ॐ नमः शिवाय' के जयघोष के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया।श्रद्धालुओं ने बेलपत्र चढ़ाकर रुद्राभिषेक किया। स्थानीय मान्यता के अनुसार, यहां सच्चे मन से की गई प्रार्थना पूरी होती है।