सीयर ब्लॉक के भदौरा तरछापार गांव में शनिवार की रात 9 बजे के आसपास बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अद्वितीय श्रद्धा का नजारा देखने को मिला। गांव के युवाओं ने हाथों में जलती मोमबत्तियां लेकर विशाल कैंडल मार्च निकाला तो गांव की लगभग सभी गलियां “जय भीम” और “बाबा साहब अमर रहें” के नारों से गूंज उठा।