खैर: खैर शिवाला चौकी में तैनात सिपाही के मकान में चोरी
Khair, Aligarh | Nov 18, 2025 आपको बता दें दरअसल पूरा मामला जनपद अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र का है जहां शिवाला चौकी पर तैनात सिपाही के लोहागढ स्थित किराये के मकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। मुख्य गेट के दरवाजे पर लगा ताला खोलकर अन्दर घुसे चोरों ने अलमारी का ताला तोडकर नगदी व कागजात चुरा लिए। सूचना पर खैर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना चोरों की तलाश शुरू कर दी है।