जगाधरी: हथिनीकुंड बैराज बना साइबेरियन पक्षियों का पसंदीदा डेरा, 6 हजार किलोमीटर की उड़ान भर पहुंचते हैं यहां
सर्दी की शुरुआत के साथ ही हथिनीकुंड बैराज पर प्रवासी पक्षियों का पहुंचना शुरू हो गया है। हर वर्ष हजारों किलोमीटर की यात्रा तय कर साइबेरिया से आने वाले ये पक्षी यहां के अनुकूल मौसम और स्वच्छ जल के कारण शरण लेते हैं। शाम पांच बजे जानकारी देते हुए वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी लीलू राम ने बताया कि साइबेरियन मुरगाबी, पिंन टेल डक आदि प्रजातियाँ हर साल हथिनीकुंड और ताजेवाला क्षेत्र की शोभा बढ़ाती हैं।