पाली में खुला हुआ पान प्रशिक्षण केंद्र पाली के स्थानीय पान कृषकों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है। पान कृषि से संबंधित जानकारी एवं तकनीकी के अभाव में स्थानीय किसान पुराने ढंग से पान की खेती करने के लिए मजबूर हैं। संबंधित जिम्मेदारों को मामले को संज्ञान में लेने की आवश्यकता है। ताकि पान कृषकों को कृषि से संबंधित तकनीकी एवं जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।