कौआकोल: कौआकोल थाना क्षेत्र के महुडर पंचायत में हाथियों के झुंड की 25 से 30 की संख्या में मौजूदगी से इलाका में सनसनी
Kawakol, Nawada | Nov 30, 2025 कौआकोल में जमुई जिले के जंगली इलाकों से भटककर हाथियों का एक झुंड पहुंच गया। शनिवार और रविवार को 25 से 30 हाथियों के इस झुंड को कौआकोल के घने जंगलों में देखा गया, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में दहशत फैल गई। रविवार को 8:00 बजे जानकारी प्राप्त हुआ है।