शाहनगर: सड़क पर पत्थरों के कारण स्कूल बस पलटी, तीन छात्र घायल
गंगा झिरिया माध्यमिक विद्यालय बिसानी की स्कूल बस आज सुबह करीब 9 बजे उमरिया रोड पर गुड्डू ठाकुर के खेत के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के अनुसार ओमनी वाहन क्रमांक MP 21 Z 0210 उमरिया से बच्चों को लेकर बिसानी लौट रहा था।रास्ते में सड़क पर पड़े पत्थरों पर चढ़ जाने से गाड़ी पलटी।दुर्घटना में तीन बच्चों के घायल होने की सूचना है।