कोतवाली थाना क्षेत्र के रिवर इलाके में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे अरपा नदी में जा गिरी।हादसे के समय इलाके में विकास कार्य चल रहा था जिससे सड़क की स्थिति असुरक्षित बताई जा रही है।कार कCG10AT4851 तेज गति से गुजर रही थी इसी दौरान चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और अरपा नदी में जा समाया ।कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया,सिम्स में भर्ती कराया जहां से