बीदासर। क्षमता से अधिक बच्चों को लेकर जा रहे निजी विद्यालय के वाहन को चालक ने आरटीओ के चालान से बचने के लिए उल्टा दौड़ा दिया। जानकारी के अनुसार बीदासर के राजकीय टांटिया अस्पताल के पास स्थित एक निजी विद्यालय के वाहन में बच्चों का भर कर चालक उसे लेकर मुख्य मार्ग की ओर जा रहा था। इतने में ही आरटीओ की गाड़ी देख कर वाहन चालक ने गाड़ी को उल्टा दौड़ा दिया।