मिल्कीपुर के मुकीमपुर उर्फ पहाड़पुर गांव में रविवार दोपहर करीब 1बजे दीवार गिरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। एक पक्ष के करीब 70वर्षीय मुजीब उल्ला गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर से जिला अस्पताल रेफर किया गया है जबकि उनकी पत्नी का इलाज सीएससी में चल रहा है। पुलिस छानबीन कर रही।