RDTC सिंगावल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के अंतर्गत,इस वर्ष की थीम सीख से सुरक्षा,टेक्नोलॉजी से परिवर्तन के अनुरूप रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर सिंगावल में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु रोड सेफ्टी जागरूकता एवं रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार शाम 4 बजे तक किया गया।कार्यक्रम में HMV वाहन चालकों,लाइसेंस धारकों के लिए आयोजित किया।