चकरनगर: नगला जोर में श्रीमद्भागवत कथा प्रारम्भ होने से पहले मोहिनी यादव शास्त्री का ब्राह्मणों ने किया ऐतिहासिक स्वागत, #भाईचारा
क्षेत्र के नगला जोर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होने से पहले बुधवार दोपहर करीब 2 बजे कथा वाचक मोहिनी यादव शास्त्री का सभी जाति वर्ग के लोगों ने मिलकर ढोल नगाड़ों के सातग एक ऐतिहासिक स्वागत करते हुए आपस में भाईचारा की मिसाइल पेश की है।मालूम होगा कि 23 जून को बकेवर थाना के दादरपुर गांव में हुई थी लेकिन यहां सभी वर्गों के लोगो ने शास्त्री का भव्य स्वागत किया