धार्मिक नगर में अनेक आयोजन होते ही रहते हैं। जिनमें भक्ति भाव के लिए नगरी काफी प्रसिद्ध है महिदुपर शहर। वहीं इसी धार्मिक नगरी में सामाजिक कार्यक्रमों की श्रंृखला में मुख्यमंत्री सामूहिक निकाह का आयोजन भी किया गया। ऐसे कार्यक्रम हो और समाजसेवी विजय गौतम नहीं आए तो कार्यक्रम अधूरा ही माना जाता है। क्योंकि समाजसेवी हैं तो कुछ ना कुछ तो दान स्वरूप देकर ही जाएं