ग्राम परोंख के गौशाला में गायों की गंभीर दुर्दशा का वीडियो शुक्रवार को वायरल हो रहा है। जिसमें जानकारी होने पर हिंदू जागरण मंच की टीम मौके पर पहुंची पहले तो गौशाला में जाने से टीम को रोका गया। और जैसे तैसे जब टीम अंदर पहुंची और गौशाला की स्थिति देखी तो तस्वीर बेहद हृदय विदारक थी। कई गए घायल पड़ी हुई थी और कुछ सड़ी गली अवस्था में पड़ी ही थी।