मोहम्मदगंज: रांची के जेएससीए स्टेडियम में टिकटों की बिक्री तेज, पलामू से भी दर्शक टिकट खरीदने पहुंचे
रांची जेएससीए स्टेडियम में टिकट बिक्री तेज , पलामू से भी पहुंचे दर्शक टीकर खरीदने आगामी 30 नवंबर को रांची में होने वाली भारत दक्षिण अफ्रीका के मैच के लिए टिकट बिक्री किया जा रहा है , टिकट खरीदने के लिए आज भारी भीड़ लगी है। मैच के आनंद उठाने के लिए पलामू के मोहमदगंज पांडु विश्रामपुर जैसे क्षेत्र से भी दर्शक टीकट खरीदने के लिए पहुंच रहें हैं ,,,,,