अनूपशहर: जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव शिवाली में हुआ हिंदू महासम्मेलन का आयोजन
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव शिवाली में हिंदू महासम्मेलन का हुआ आयोजन,हिंदू महासम्मेलन में शामिल होने पहुंचे यति नरसिंहनंद महाराज,हिंदू महासम्मेलन को संबोधित करते हुए बोले अगर अपने आप को बचाना है तो सभी हिंदू संगठित हो जाओ।यति नरसिंहनंद ने कहा नेताओं की गुलामी छोड़ दो तुम्हारे बुरे वक्त में कोई नेता तुम्हारे काम नहीं आएगा।