मझौली: मड़वास थाना क्षेत्र में टिकरी मोड़ के पास बाइक सवार का हुआ भीषण एक्सीडेंट
Majhauli, Sidhi | Dec 22, 2025 सीधी जिले के मड़वास थाना अंतर्गत पुलिस सहायता केंद्र टिकरी के नीरज ढाबे के पास टिकरी मोड़ के पास बाइक सवार का बुरी तरह से एक्सीडेंट होने पर बाइक सवार बुरी लहूलोहान हो गया जहां पर घंटे तक रोड में पड़ा रहा जहां पुलिस को जानकारी मिलते ही मड़वास थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचकर 112 से जिला अस्पताल सीधी पहुंचाकर इलाज कराया गया गया जहां मीडिया को 12:मिली जानकारी