त्रिलोकपुर गांव निवासी पंकज पुत्र भीम सिंह बाइक से किसी काम से गांव के बाहर जा रहे थे। जैसे ही वह गांव के बाहर मुख्य सड़क पर पहुंचे, तभी तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पंकज सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस की मदद से घायल युवक को प्रयागराज रेफर कर दिया है।