घंघरेटी ग्रामसभा में करीब 140 नाली भूमि को लेकर जारी विवाद ने मंगलवार को नया मोड़ ले लिया। मंगलवार को तहसील पहुंचे किसानों ने आरोप लगाया है कि एक अधिकारी ने दूसरी पार्टी की गैर-मौजूदगी पर अगली तारीख में आने को कह दिया। इस दौरान किसानों द्वारा वीडियो बनाए जाने पर कानूनगो द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।