दिनारा पुलिस ने हत्या कांड के एक फरार अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाकर कार्रवाई की है। मामला थाना कांड संख्या 498/25 से जुड़ा है। पुलिस के अनुसार, भानस थाना क्षेत्र के पीठवैया गांव निवासी विनोद सिंह के पुत्र अमन कुमार हत्या के मामले में फरार चल रहा है। आज बुधवार को सुबह 11 बजे थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि भानस थाना पुलिस की उपस्थिति में यह करवाई हुई।