करछना: कैथी चौराहे पर देसी शराब की दुकान का ताला तोड़कर नगदी सहित हजारों रुपए का शराब चोरी, पुलिस जांच में जुटी
करछना थाना क्षेत्र के कैथी चौराहे पर क्षेत्र के डांडों रोकड़ी गांव निवासी सेवालाल पटेल पुत्र शिव मूरत देसी शराब की लाइसेंसी ठीका खोल रखा है। शुक्रवार रात को रोजाना की तरह ठीका दुकान बंद कर घर चले गए थे। उसी दरमियान मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने दरवाजा का ताला तोड़कर 16 हजार रुपए नगद तथा सात पेटी शराब उठा ले गए। शनिवार सुबह घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया।