अकबरपुर: कस्बा रुरा के थाना ग्राउंड में श्री विष्णु महायज्ञ व मानस संगीत सम्मेलन कार्यक्रम हेतु हुआ भूमि पूजन
कस्बा रुरा के थाना ग्राउंड में श्री विष्णु महायज्ञ व मानस संगीत सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इसी के चलते कस्बा रुरा के थाना ग्राउंड में भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर यज्ञाचार्य उमाशंकर तिवारी,के जी पांडे, जनक जी, राकेश शुक्ला, मिंटू पांडे, अवधेश पांडे, सीताराम पांडे, राजेन्द्र अवस्थी, सोना शुक्ला, गिरिजेश दुबे, महेश मुनीम, अजय आदि कई लोग मौजूद रहे।