अयोध्या। काकोरी एक्शन की शताब्दी (1925–2025) के अवसर पर शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट के तत्वावधान में अमर शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ के शहादत दिवस पर शुक्रवार दोपहर 2 बजे ‘याद करो कुर्बानी मार्च’ निकाला गया। पुष्पराज चौराहे से शुरू मार्च इंकलाब जिंदाबाद और काकोरी के शहीदों को लाल सलाम जैसे नारों के साथ फ़ैज़ाबाद जेल पहुंचा।