लालगंज: करतहां थाना पुलिस ने एक देशी पिस्टल और गोली के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है
करतहां थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की रात करीब 10 बजे पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की इतवारपुर सिसोला निवासी नीरज कुमार जो हथियार के साथ करतहां थाना क्षेत्र के टांरा चौक पर किसी अपराध को अंजाम देने के नियत से मौजूद है। जीसके बाद करताहां थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में सूचना की सत्यापन करते हुए छापेमारी की गई।