कर्वी: चित्रकूट के शंकर बाजार गल्ला मंडी तिराहे में अज्ञात कारणों से दुकान में लगी आग, लाखों के जूते हुए खाक
चित्रकूट-कर्वी के शंकर बाजार गल्ला मंडी तिराहे में,शुक्रवार शनिवार मध्य रात्रि अज्ञात कारणों से सूरज अग्रहरि की जूतों की दुकान को अचानक आग ने अपनी लपेट में ले लिया,आस पड़ोस के लोगो ने देखा पूरी दुकान आग की चपेट में है,कुछ लोगो ने फोन से दुकान मालिक सूरज को फोन पर मामले से अवगत करवाया,पुलिस व फायर सर्विस ने आग पर काबू पाया ,तब तक 2लाख रुपय का सामान जल चुका था।