लखनादौन विकासखंड के लखनादौन थाना अंतर्गत सिहोरा के समीप एक वेयर हाउस में खरीदी हो रही है तो वहीं वेयरहाउस के बगल से कटिया गांव के लिए सड़क निकली है। तो वहीं खरीदी होने की वजह से किसानों के ट्रैक्टर बेतरतीब से खड़े रहते हैं। जिससे आवागमन में असुविधा हो रही है।