होली का त्योहार नजदीक आते ही परदेश में रहने वाले लोगों को घर की याद सताने लगती है। जिसके कारण लंबी दूरी की ट्रेनों में घर लौटने वाले यात्रियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो जाता है। इस कारण लगभग दो महीने पहले ही बड़े बड़े महानगरों से झारखण्ड और बिहार की ओर आने वाली अधिकांश ट्रेनों की सीटें भर गई हैं और वेटिंग लिस्ट में लगातार इजाफा हो रहा है।