नीमडीह: माक़लीकोचा में हाथी ने तोड़ा घर, वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश, 16 वन कर्मियों को 4 घंटे बंधक बनाया
नीमडीह थाना लाकड़ी गांव के टोला माक़लीकोचा में बीते बुधवार की रात झुंड से बिछड़ा एक जंगली हाथी जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने उत्पात मचाते हुए माक़लीकोचा गांव के जयंती माझी, फुचु माझी, सुबोध मुर्मू, सुखराम मुर्मू का घर तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. वही घर के बाहर रखे रखा धान खा गया. जंगली हाथियों के उपद्रव से लाकड़ी गांव के किसान काफी दिनों से परेशान है. हाथी द्वारा घर