नसरुल्लागंज: भेरूंदा में थाना पुलिस ने 'नशे से दूरी, है जरूरी' अभियान के तहत रैली निकाली
मंगलवार 8 बजे जानकारी मिली है कि।भेरूंदा पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान नशे से दूरी,हे जरूरी के अंतर्गत नगर भेरूंदा में स्कूली छात्रों के साथ एक रैली निकाली जिसमें आम जन मानस को नशे से दूर रहने और नशे दुष्परिणामों के बारे में जागरूकता प्रदान की गई। इस मौके पर भेरूंदा थाना प्रभारी घनश्याम डांगी सहित उपस्थित थाना स्टाफ ने रैली में शामिल।