सिणधरी: बाड़मेर सांसद ने सिणधरी की छात्रा अरुणा को थार की बेटियों के लिए गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक बताया
बाड़मेर सांसद उमेधाराम बेनीवाल ने शुक्रवार रात 10:00 बजे सिणधरी की छात्रा अरुण लगा द्वारा 10वीं परीक्षा में सिणधरी उपखंड प्रथम स्थान प्राप्त करने पर थार की बेटियों के लिए गौरवपूर्ण एवं प्रेरणादायक बताया। बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा संसदीय क्षेत्र के समदङो तला(सिणधरी) की छात्रा अरुणा लेगा पुत्री श्री रूप किशोर लेगा को बताया गौरवपूर्ण।