थाना क्षेत्र के गांव बसैत निवासी सुबोध कुमार पुत्र तोताराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की उनका भाई अरविंद कुमार 28 दिसंबर को कस्बा किशनी के इटावा बेवर रोड पर स्थित धर्म कांटे पर धान से नदी गाड़ी का बजन करा कर सड़क किनारे खड़ा हुआ था।उसी समय इटावा की तरफ से आ रही बाइक संख्या यूपी 84 ए.यू. 6086 के चालक ने उनके भाई अरविंद के टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी........