शुक्रवार की दोपहर 1 बजे उज्जैन झालावाड़ NH पर अमरकोट के समीप टैंकर व कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार 3 लोग पत्रकार मनीष जैन, व्यापारी गिरिराज गुप्ता, राकेश गुप्ता निवासी सोयतकला घायल हो गए का सिविल अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें आगर जिला अस्पताल रेफर किया गया। सोयतकला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।