लोहारू: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गांव झंझड़ा श्योराण के खिलाड़ी संदीप कड़वासरा को दी बधाई
Loharu, Bhiwani | Nov 24, 2025 गांव झांझड़ा श्योराण के अंतरराष्ट्रीय स्तर के वेटलिफ्टर एवं कोच संदीप कड़वासरा को 5वीं इंटरनेशनल मास्टर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2026 में चयनित होने पर भारत सरकार के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने अपने दिल्ली आवास पर बुलाकर सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।