श्रीमद्भागवत पुराण कथा के चौथे दिन कथाव्यास पंडित रमाकांत पौराणिक ने देवकी के आठ संतानों की उत्पत्ति सहित श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाई । कथा में राजा दक्ष की सोलहवीं कन्या शक्ति से शिव के विवाह का भी प्रसंग बताया।कथावाचक पं रमाकांत पौराणिक ने कथा का वर्णन कृष्ण जन्मोत्सव से प्रारंभ किया।