औरंगाबाद पुलिस द्वारा दाउदनगर के चौरम खेल मैदान पर मंगलवार को 11:00 से पुलिस- पब्लिक क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया।उद्घाटन दाउदनगर एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।दो मैच खेले गए। पहले मैच में ओबरा थाना की क्रिकेट टीम ने दाउदनगर थाना की क्रिकेट टीम को और दूसरे मैच में हसपुरा थाना की टीम ने खुदवां थाना की क्रिकेट टीम को हराया।