थाना सदरपुर क्षेत्र के धुरिहा पुलिया के पास शुक्रवार शाम करीब 5 बजे तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से 22 वर्षीय माबिया पुत्री आलमगीर की दर्दनाक मौत हो गई। माबिया की शादी तीन वर्ष पूर्व बहराइच में हुई थी और वह अपने पिता के साथ ससुराल से मायके बहलोल नगर कटरा लौट रही थी। हादसे में डंपर का पहिया माबिया के ऊपर से गुजर गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू