रामगढ़: सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की
सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि गजनेर कानपुर निवासी ने शनिवार को तहरीर दी। जिसमें उन्होंने कहा कि पांच नवंबर को 20 वर्षीय बेटा अपने दोस्त के साथ हल्द्वानी से बाइक पर जागेश्वर मंदिर दर्शन को जार रहे थे।