अभ्रक नगरी के नाम से मशहूर झुमरी तिलैया इन दिनों भीषण ट्रैफिक जाम की चपेट में है। शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जिससे आम जनता को रोज घंटों सड़कों पर फंसना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने गुरुवार को 12 बजे बताया की शहर के मुख्य चौराहों और बाजारों में जाम अब नियति बन चुकी हैL