खितौली जोन के हवामहल कैंप में जंगल सफारी को गए पर्यटकों को बाघिन कांटिवाह का10वर्षीय शावक आराम फरमाते हुए दिखा जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है जिस पर परिक्षेत्र अधिकारी सात्विक जैन कर्मचारियों सहित अन्य को उसे सतर्क रहने निर्देश दिए हैं उन्होंने बताया कि यहां पर बाघिन और उसके शावकों का मूवमेंट है