मानपुर: BTR के खितौली जोन के हवा महल कैंप में बाघिन कांटीबाह के शावक ने जमाया अपना डेरा, पर्यटकों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
Manpur, Umaria | May 18, 2024 खितौली जोन के हवामहल कैंप में जंगल सफारी को गए पर्यटकों को बाघिन कांटिवाह का10वर्षीय शावक आराम फरमाते हुए दिखा जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है जिस पर परिक्षेत्र अधिकारी सात्विक जैन कर्मचारियों सहित अन्य को उसे सतर्क रहने निर्देश दिए हैं उन्होंने बताया कि यहां पर बाघिन और उसके शावकों का मूवमेंट है