बबेरू: भाटी गांव में पशुबाड़े में लगी आग से दो भैंस सहित पांच मवेशियों की जलकर हुई मौत, पीड़ित ने मुआवजे की मांग की
Baberu, Banda | Nov 27, 2025 बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड कमासिन क्षेत्र के भाटी गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र शिवहरे पुत्र राम प्रसाद के पशु बाड़े में बुधवार व गुरुवार की मध्य रात्रि अज्ञात कारणों के चलते आग लग गए, आग इतनी भयंकर थी की, पशुबाड़े में बंधी दो भैंस तीन बकरियां की जलकर मृत्यु हो गई। घटना के समय हरिश्चंद्र शिवहरे खेतों पर धान की छटाई कर रहा था.