वाड्रफनगर: रजखेता के पास कहर बनकर टूटी रफ्तार कार और बाइक की भीषण भिड़ंत, मच गया हड़कंप
वाड्राफनगर गुरुवार रजखेता के पास को दोपहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वाड्राफनगर की ओर से आ रही कार क्रमांक CG 30 D 4100 की सामने से आ रही मोटरसाइकिल से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के खपचचे उड़ गए वहीं हादसे में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है