अन्ता: धाकड़खेड़ी में नाबालिक बेटे ने की पिता की हत्या, हत्या के बाद नाबालिक फरार, अनुसंधान जारी
Antah, Baran | Nov 14, 2025 धाकड़खेड़ी में कहासुनी के बाद नाबालिग बेटे ने पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पिता की हत्या के बाद बेटा मौके से फरार हो गया। शुक्रवार शाम 8:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अंता अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मामला शाम करीब सवा 4 बजे का है। अंता डीएसपी श्योजी लाल मीणा ने बताया कि धाकड़ी खेड़ी निवासी हंसराज रेगर...